National News: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास (Union Minister of Agriculture & Farmers Welfare and Rural Development) मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संकल्प अनुसार, 100 दिनों (100 days) की कृषि कार्ययोजना के संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान श्री चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अधिकारियों से कहा कि वे अपना पूरा फोकस किसानोन्मुखी कार्यों पर करें ताकि देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की संकल्पना के मुताबिक तेजी से काम किया जा सकें। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान (central minister Shivraj Singh Chauhan) ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में, पहले 100 दिनों की विभागीय कार्ययोजना के सभी पहलुओं को समझने के साथ ही देश के कृषि क्षेत्र की मजबूती तथा किसानों के दुःख-दर्द को कम करने के लिए सशक्तता के साथ कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान (central minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि हमारे किसान भाइयों-बहनों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज आदि आदानों की उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित की जानी चाहिए, इस संबंध में उन्हें कहीं-कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
श्री चौहान (central minister Shivraj Singh Chauhan) ने इस बात पर जोर दिया कि देश में कृषि उत्पादन व उत्पादकता बढ़ना चाहिए, साथ ही हम अपनी घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के अलावा दुनिया के अन्य देशों को भी जरूरत अनुसार गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद निर्यात कर सकें, ऐसी ठोस कार्ययोजना पर अमल करना चाहिए। बैठक में, वरिष्ठ अधिकारियों ने विभागवार योजनाओं की प्रस्तुतियां दी।
बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री चौहान (cabinet minister Shivraj Singh Chauhan) के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण (Union Agriculture and Farmers Welfare) राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर तथा भागीरथ चौधरी और कृषि सचिव मनोज अहूजा व कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर) के सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक डा. हिमांशु पाठक भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए- PM Modi: नई मोदी सरकार ने लिया ये पहला निर्णय; जानिए