Singrauli News: सिंगरौली जिला (Singrauli) के ग्राम दियागडई के पास सुखाड नाला से अवैध रूप से बालू चोरी कर ट्रेक्टर की ट्राली मे लोड कर रहा है।
सूचना पर मुखबिर के बताय स्थल की तस्दीक करने पुलिस टीम जैसे ही ग्राम दियागडई मे सुखाड नाला के पास पहुंचे तो एक ट्रेक्टर लाल कलर का मैसी फार्मूसन दिखाई दिया जिसका चालक पुलिस को देखकर ट्रेक्टर को छोडकर भाग गया ट्रेक्टर के पास जाकर देखा तो लाल कलर का मैसी फार्मूसन क्रमांक MP66 A7156 जिसकी ट्राली मे आधी ट्राली बालू (रेत) लोड थी उक्त ट्रेक्टर के अज्ञात चालक द्वारा प्रतिबंधित स्थान से बिना किसी अनुमति के चोरी से ट्रेक्टर के ट्राली मे बालू लोड किया था।
बता दें कि जो अपराध धारा 379,414 भा०द०वि० एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का दण्डनीय पाये जाने से ट्रेक्टर क्रमांक MP66 A7156 मय ट्राली रेत लोड को जप्त किया जाकर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही है।
सराहनीय भूमिका – उनि. सूर्यपाल सिंह, आर. मोहित सिंह, रविशंकर तिवारी, अंकित शुक्ला, सदन यादव, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये भी पढ़िए
heat wave in vindhya: सिंगरौली, सीधी, रीवा में भीषण गर्मी का प्रकोप; देखिए मौसम केंद्र की रिपोर्ट