Singrauli News: शिक्षा की महात्वत्ता की श्रेष्ठता को बनाए रखने के उद्देश से जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला (Collector Chandrashekhar Shukla) द्वारा उत्तम प्रदर्शन करने वाले हाई स्कूलों को सम्मानित कर जिले के सभी प्राचार्य जनपद के जनपद शिक्षा अधिकारी जनपद समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान जिला शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा की गई।
कलेक्टर (Collector Chandrashekhar Shukla) ने 18 जून से प्रारंभ होने वाले स्कूल चले हम अभियान एवं 21 जून को होने वाली योग दिवस साथ ही साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था तथा विगत वर्ष परीक्षा परिणाम की तुलनात्मक समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर (Collector Chandrashekhar Shukla) ने जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शत प्रतिशत परिणाम लाने वाले हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के प्राचार्य को सम्मानित भी किया साथ ही 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट लाने वाले सभी प्राचार्य की समीक्षा कर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए।
बता दें कि उन्होंने (Collector Chandrashekhar Shukla) विद्यालयों में नियमित अध्ययन तथा पदीय दायित्वों का शिक्षकों द्वारा अनुपालन करने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंन्द्र सिंह नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला सहित बीआरसी, स्कूलो के प्राचार्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए
Singrauli News: कलेक्टर ने जन सुनवाई में 170 से अधिक आवेदनों में की सुनवाई; जानिए