Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के चितरंगी क्षेत्र (Chitrangi area) अंतर्गत सोन नदी (Son river) में डूबने से दो सगी बहनों की मौत (Death) हो गई।
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह फुलकेश गांव निवासी सगी बहने सौम्या उम्र 5 साल पिता चंद्रपतिधर द्विवेदी अपनी बड़ी बहन परी उम्र 7 साल के साथ सोन नदी (Son river) में नहाने के लिए गई थी। दोनों बहनें जब नदी में नहा रही थीं, तभी छोटी बहन नहाते हुए गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। छोटी बहन को डूबता देख बड़ी बहन बचाने के लिए गहरे पानी में गई और वह भी डूब गई।
दोनो सगी बहनों के नदी (Son river) में डूबने की जानकारी जब परिजनों और गांव वालों को लगी तो गांव के लोग नदी की तरफ भागे लेकिन जब तक लोग नदी तक पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों बहनों की जलसमाधि हो चुकी थी।
माता-पिता का हाल बेहाल
दोनो मासूम बहनों की मौत की जानकारी जब उनके माता-पिता को लगी तो उनको यकीन ही नहीं हुआ कि कल तक जो बहनें उनके घर आंगन में दिनभर चहल-पहल मचाये रहती थीं अब वह इस दुनिया में नही हैं। माता-पिता को जब से बेटियों की मौत की जानकारी लगी है तब से उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि चंद्रपतिधर द्विवेदी के एक बेटा और चार बेटियां थीं। जिसमें परी और सौम्या छोटी थी, जो अब इस दुनिया में नही हैं।
खतरे की नदी बन चुकी है सोन
चितरंगी क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सोन नदी (Son river) के घाटों में नहाने के लिए आने वाले लोग कई बार लापरवाही करते हुए नदी (Son river) के गहरे पानी में चले जाते हैं और डूब जाते हैं। नदी में डूबने की कई घटनाएं होने के बाद प्रशासन द्वारा घाटों में चेतावनी भरे बोर्ड भी लगवाए गए हैं, लेकिन लोग ध्यान नहीं देते और नदी (Son river) में नहाने के चक्कर में जान तक गवां देते हैं। चितरंगी क्षेत्र से गुजरने वाली सोन और गोपद नदी खतरनाक साबित हो रही हैं, लिहाजा लोगों को भी नदी में घुसकर नहाने से बचना चाहिए ताकि किसी के साथ किसी तरह की अनहोनी न होने पाए।
गांव के लोगों ने की शवों की तलाश मासूम सगी बहनों के नदी में डूबने के बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और नदी (Son river) में डूबी बहनों के शवों को तलाश कर बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि आम दिनों की अपेक्षा रविवार को सोन नदी में पानी का स्तर अधिक था। बताया जा रहा है कि बाणसागर बांध से पानी छोड़े जाने से नदी (Son river) में पानी का बहाव अधिक था। दोनो शवों का पंचनामा तैयार कर पुलिस ने पोस्टमार्टम (Post Martam) कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये हैं।
ये भी पढ़िए