Singrauli News: पुलिस चौकी कुन्दवार द्वारा चोरी के आरोपी को पकड़ा; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिला (Singrauli district) के पुलिस चौकी कुन्दवार (Police post Kundwar) द्वारा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार (arrested) किया गया।

पुलिस अधीक्षक सिगरौली, निवेदिता गुप्ता (Nivedita Gupta) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिवकुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जियावन के नेतृत्व में दिनांक 15/06/2024 को फरियादी राजीव प्रजापति पिता दढोल प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कुर्सी पूर्वी टोला पुलिस चौकी कुन्दवार थाना जियावन जिला सिगरौली की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा 1200/ रूपये दुकान में घुसकर चोरी कर लेने के सम्बंध में थाना जियावन में अपराध क्रमांक 298/2024 धारा 454, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना अनुक्रम में आज दिनांक 17/06/2024 को आरोपी बृजलाल उर्फ छोटेलाल साकेत पिता मोहन साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुर्सा भाठ टोला पुलिस चौकी कुन्दवार थाना जियावन जिला सिगरौली से पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया जिसमें चोरी किया 1200 रूपये में 150 रूपये की जप्ती की गयी।

आरोपी से पुलिस चौकी कुन्दवार थाना से पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया जिसमें चोरी किया 1200 रूपये में 150 रूपये की जप्ती की गयी।

 

शेष राशि खर्च होना बताया।

चोरी गया राशि-1200/- रूपये

बरामद- 150/- रूपया

सराहनीय योगदान

उपनिरी, वाई.एल.वर्मा, सउनि, समालिया रावत, प्र.आर, विनय दोहरे, प्र.आर, तेजप्रताप टाडिया, प्र.आर, विजय बहादुर सिह, प्र.आर,वंशलाल प्रजापति

 

 

 

ये भी पढ़िए

Singrauli News: सोन नदी में डूबी दो सगी बहनों की मौत: जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News