MP News: पैसे जीतने का लालच देकर महिला के साथ 6 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: रीवा (Rewa) की समान थाना पुलिस ने टास्क पूरा कर पैसे जीतने का लालच देकर महिला के साथ 6 लाख की ठगी करने वाले फरार आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) किया गया।

समान थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी रचना दुबे निवासी वार्ड क्रमांक 15 गुलाब नगर ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि 15 फरवरी को वो अपने पति त्रिवेंद्र कुमार दुबे का मोबाइल चला रही थी। उसी समय उसके पति के मोबाइल में व्हाट्सएप से मैसेज आया। जिसमें लिखा हुआ था कि निजी कंपनी में काम करके अतिरिक्त इनकम चाहते हैं। तो चैनल को सबस्क्राइब कर खाते की जानकारी साझा करें। मैंने अपने पति के खाते की जानकारी भेज दी। जिस पर 150 रुपए आ गए ,जिसके बाद लगातार टास्क टेलीग्राम मे दिए जाने लगे। जिनको पूरा करने पर खाते में लगातार पैसे आ रहे थे। मैं टास्क पूरा करते जा रही थी। टास्क के दौरान मुझसे टास्क पूरा करने का स्क्रीन शाट भी भेजने को कहा गया। टास्क देते हुए टास्क पूरा करने के लिए बीच-बीच में पैसे भी भेजने के लिए कहा गया। जो कि मैंने अपने पति के यूनियन बैंक के खाते से पहले पैसा 1000 रुपए फोन पे पर भेज दिए। जिसके बाद मुझसे बोला गया की और पैसे जमा करें। तब जाकर पैसे वापस मिलेंगे। देखते ही देखते मैंने 6 लाख रुपए भेज दिए। ताकि शायद मेरे पैसे वापस मिल जाए। लेकिन मेरे पैसे वापस नहीं मिले। जिसके बाद महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची। फरियादी की शिकायत पर 50/24 धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी सागर सोलट और विजय गायकवाड़ से बारीकी से पूछताछ जारी है। बैंक एकाउंट और धोखाधड़ी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

 

 

ये भी पढ़िए

Singrauli News: पुलिस चौकी कुन्दवार द्वारा चोरी के आरोपी को पकड़ा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News