Singrauli News: निगाही क्षेत्र (Nigahi area) के महाप्रबंधक, आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), विवेक कुमार के निर्देशन मे निगाही क्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा 2024 (Swachhta Pakhwada 2024) की शुरुआत की गयी।
जिसके अंतर्गत स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान निगाही क्षेत्र के परियोजना अधिकारी सी. पी. सिंह द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। गौरतलब ही कि 15 दिनों तक चलने वाले पखवाड़े (Swachhta Pakhwada 2024) मे स्वच्छता जगरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, प्लास्टिक उन्मूलन इत्यादि कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम मे विभिन्न विभागाध्यक्षो एवं संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-