MP News: पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया 18 सिख नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू; जानिए 

By
On:
Follow Us

MP News: इंदौर पुलिस (Inodre Police) ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को 18 सिख नाबालिग बच्चों के रेस्क्यू किया है।

एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे (ACP Devendra Singh Dhurve) ने बताया कि बच्चों को बड़वानी से अशोक पंवार और नवीन चौहान गाड़ी में लेकर आए थे। बच्चों को लुधियाना में गुरुमत ज्ञान कॉलेज में पढ़ाई के लिए ले जाया जा रहा था। सभी बच्चे दो साल से लुधियाना के काॅलेज में पढ़ते हैं, ये छुट्टियाें में अपने घर आए थे। जो इन्हें ले जा रहे थे, वे उन्हें रेलवे स्टेशन छोड़ना चाह रहे थे। यहां से लुधियाना जाते।

बता दें कि इनके पास टिकट नहीं था इसलिए सभी बच्चों को सीडब्लूसी के हवाले कर उनके परिजन को बड़वानी से इंदौर के लिए बुलाया है।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: चेम्बर के ढक्कन ना होने पर वाहन सवार युवती गिरी, आयी गहरी चोट; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News