MP News: चेम्बर के ढक्कन ना होने पर वाहन सवार युवती गिरी, आयी गहरी चोट; जानिए 

By
On:
Follow Us

MP News: मानवता नगर में चेम्बर का ढक्कन (absence of a chamber lid) नहीं होने से रात को एक दोपहिया वाहन सवार युवती गिरकर घायल हो गई।

मामले में मेयर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने ढक्कर रखरखाव के लिए जिम्मेदार रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. हैदराबाद पर 1 लाख रु. की पेनल्टी लगाई है। सब इंजीनियर सुस्मिता कर्णिक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि इस लापरवाही के लिए क्यों न उन पर 5 हजार रु. का दंड लगाया जाए।

मेयर (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर चेंबर के ढक्कन को तत्काल रिपेयर करने, कहीं गड्ढा करना हो तो वहां बैरिकेटिंग कर साइनेज लगाने आदि के निर्देश दिए हैं। निर्देशों की अवेहलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli Breaking: NCL के दुधिचुआ में चलती हुई कार में भड़की आग, जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV