MP News: इंदौर (Inodre) के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हाईटेक रोबोटिक सर्जरी (high-tech robotic surgery) से मरीज को नई जिंदगानी मिली है।
पहला मामला 38 वर्षीय युवक का है। उसे कई दिनों से पेट में तेज दर्द, बुखार और उल्टी की शिकायत थी। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जांच के बाद गाल ब्लैडर में इन्फेक्शन की पुष्टि की। डॉक्टर्स की सलाह पर ओपन सर्जरी के बजाय रोबोटिक पद्धति से सर्जरी करके गाल ब्लैडर को हटाया गया।
बता दें कि रोबोटिक पद्धति (high-tech robotic surgery) से सर्जरी करके गाल ब्लैडर को हटाया गया।
ये भी पढ़िए-
MP News: पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया 18 सिख नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू; जानिए