MP News: आवासों की बिक्री को लेकर बोर्ड बैठक ने लिया निर्णय; जानिए 

By
On:
Follow Us

MP News: भोपाल विकास प्राधिकरण (Bhopal Development Authority) शहर के अलग-अलग इलाकों में संचालित अपने आधा दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट में रहवासी और कमर्शियल प्लॉट के साथ ही आवासों(मकानों) की बिक्री भी करेगा।

बीडीए की मिसरोद फेस-2 योजना, राजा भोज योजना इंद्रपुरी, स्वामी विवेकानंद परिसर कटारा हिल्स आवासीय योजना, गौरीशंकर कौशल आवासीय योजना, बर्रई फेस-2, झरनेश्वर कांप्लेक्स योजना, 45 मीटर मिसरोद बररई, जाटखेड़ी योजना, एमजी रुसिया नगर योजना, एयरोसिटी फेस-1 योजनाओं में शेष बचे प्लाॅट और आवासों की बिक्री करने के संबंध सहमति बनी है। यही नहीं, बीडीए की तमाम जमीनों के पट्टे नवीनीकरण का प्रस्ताव भी रखा गया है।

बता दें कि बिक्री (sale) को लेकर मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: प्राइवेट हॉस्पिटल में हाईटेक रोबोटिक सर्जरी ने दी जिंदगी; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV