MP News: IDA की विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की हुई बैठक, हरियाली पर किया फोकस; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: इंदौर (Indore Development Authority) विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक बुधवार को हुई।

बैठक में 2024-25 के लिए 1135.58 करोड़ का बजट तय किया गया है। इसमें से खर्च 1093.32 करोड़ रुपए होना है। जबकि पिछले साल का बजट 6005 करोड़ रुपए और खर्च 3081.25 करोड़ रुपए था। आईडीए ने हरियाली पर फोकस किया है। डेढ़ लाख पौधे लगाए जाएंगे। आईडीए (Indore Development Authority) ने जो नई स्कीम तैयार की है। उनके ग्रीन बेल्ट को अभी से विकसित किया जाएगा।

बता दें कि मेघदूत गार्डन के एक हिस्से में एम्युजमेंट पार्क भी बनेगा।

 

 

ये भी पढ़िए 

MP Police: मध्यप्रदेश में अब चप्पे-चप्पे पर होगी थर्ड आई की पैनी नजर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News