NCL Singrauli: एनसीएल कर्मियों पर कैसे होगी धनवर्षा, जानिए एक कर्मी को कितना मिलेगा?; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के कर्मियों पर धनवर्षा होने वाली है और धनवर्षा कोई और नहीं बल्कि खुद मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ही करेगा।

दरअसल, मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) अपने लाभांश में से अपने कर्मियों को हर वर्ष जो इनाम राशि देता आ रहा है, उस क्रम में एनसीएल (Miniratna NCL) वित्त वर्ष 2022-23 के लाभांश में से अपने प्रत्येक कर्मी को 35 हजार रूपये की नगद इनाम राशि देगा। दरअसल, हाल ही में मंगलवार को कंपनी मुख्यालय में आयोजित एनसीएल बोर्ड की 297वीं बैठक में इस पर सहमति बनी है। ऐसे में जानकारी के अनुसार एनसीएल (Miniratna NCL) अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलाकर कुल संख्या करीब 13 हजार की है। इस लिहाज से अपने सभी पात्र कर्मियों को एनसीएल लगभग 45 करोड़ भी अधिक की नकद इनाम राशि देगा।

बोर्ड में हुये इस निर्णय को लेकर शुक्रवार को एनसीएल (Miniratna NCL) मुख्यालय से डिप्टी महाप्रबंधक पर्सनल/आईआर राजेश चौधरी ने बाकायदा ऑफिस आर्डर भी जारी कर दिया है।

ऐसे ये खबर सामने आने के बाद एनसीएल (Miniratna NCL) कर्मियों में खुशी लहर दौड़ पड़ी है, और  इस राशि को तय कर जारी करने की मांग कर्मियों के विभिन्न संगठनों के द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी।

इनाम के लिए पात्रता के मापदंड भी तय

इस योजना का लाभ देने वाले पात्र कर्मियों के के लिए मापदंड भी तय कर बताया गया है। जिसमें कहा गया है कि जो कर्मचारी वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कम से कम 6 माह तक वे कंपनी के रोल पर रहा हो वही पात्र होगा। साथ ही उक्त अवधि के दौरान कर्मचारी की छुट्टियों के संबंध और अन्य कई पहलुओं को लेकर भी कुछ मापदंड तय किये गये हैं। जिनके म आधार पर इस योजना का लाभ लेने के लिए कर्मियों को चयनित किया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़िए 

Miniratna NCL: एनसीएल सीएमडी ने MP के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से की भेंट; जानिए क्या चर्चा हुई

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV