Singrauli Breaking: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के जयंत परियोजना में चड्ढा ओबी कंपनी (Chadha OB Company) में नौकरी न मिलने पर शनिवार को बेरोजगारों का गुस्सा फूट पड़ा।
दरअसल, चड्ढा ओबी कंपनी (Chadha OB Company) में नौकरी की मांग को लेकर शनिवार को विस्थापितों और यहाँ काम कर जा चुकी ओबी कंपनी vpr के कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
चड्ढा ओबी कंपनी (Chadha OB Company) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन उग्र होने से मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है।
ये भी पढिए-
Singrauli gold mine: सिंगरौली में गोल्ड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने मिली सहमति; जानिए