Accident News: मऊगंज जिले (Mauganj) के शाहपुर थाना अंतर्गत बैरिहा गांव भीषण सड़क हादसा (Accident) हुआ।
मऊगंज जिले (Mauganj) के शाहपुर थाना अंतर्गत बैरिहा गांव में हुआ भीषण सड़क हादसा (Accident) बाइक सवार दो युवक का खंभे से टकराने से हुआ एक्सीडेंट एक की मौत एक घायल मृतक विनोद साहू घायल राजेश साहू जो कि गंभीर चोट होने कि वजह से रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है घटना स्थल पर पहुंची पुलिस घायल और मृतक को अस्पताल ले गए।
बता दें कि mp 17 zc 8385 गाड़ी से हुआ एक्सिडेंट।

ये भी पढ़िए-












