Crime News: परिवार को जान से मरने की धमकी देकर सिंगरौली में किशोरी से दुष्कर्म; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के नवानगर थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म (rape) की वारदात सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, दुष्कर्म (rape) की वारदात को पड़ोस में रहने वाले एक युवक द्वारा अंजाम दिया गया। पीड़ित किशोरी व उसके परिजनों की शिकायत पर नवानगर पुलिस (nawanagar police) ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नवानगर पुलिस (nawanagar police) के अनुसार, किशोरी व उसके परिजनों ने शिकायत की थी कि जब वह घर में अकेली थी उसी समय पड़ोस में रहने वाला युवक घर आया और किशोरी को अकेला पाकर उसे धमकी दी।पीड़ित पक्ष के अनुसार, युवक ने किशोरी को धमकी दी कि अगर वह उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी तो उसके पूरे परिवार को खत्म कर देगा।

धमकी से डरी-सहमी किशोरी ने युवक का विरोध की, लेकिन सफल नहीं हो सकी और युवक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म (rape) कर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि दुष्कर्म (rape) की घटना जिस दिन की है तो किशोरी की मां किसी तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी जबकि पिता और भाई अपने काम से गए थे। दोपहर के समय किशोरी जब अपने घर में अकेली थी उसी का फायदा उठाते हुए युवक घर में घुसा था। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कई महीनों से किशोरी को परेशान कर रहा था और शादी करने का झूठा आश्वासन भी दे रहा था। नवानगर पुलिस (nawanagar police) ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 450, 376, 376 एबी 354 डी पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: धारदार हथियार से गाय का पैर काटने वाले 2 नामजद आरोपियों पर बरगवा पुलिस ने लिया एक्शन; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News