Accident News: इंदौर (Indore) के खजराना इलाके में रविवार रात एक महिला की मौत (Death) हो गई।
महिला हादसे के दौरान करीब आंधे घंटे तक सड़क पर पड़ी रही। लेकिन मदद के लिये एम्बुलेंस नहीं पहुंची। काफी देर बाद उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां पर उसकी मौत हो गई।
बता दें कि काफी देर तक खून ज्यादा बहने के चलते महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़िए
MP News: इंदौर चिड़ियाघर में रविवार रात अफ्रीकन जेब्रा ने लिया जन्म; जानिए