Singrauli News: पुलिस ने लूटपाट के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल; जानिए 

By
On:
Follow Us

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता (Superintendent of Police Nivedita Gupta) के निर्देशन व शिवकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पी.एस.परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी की पुलिस टीम ने लूटपाट के आरोपी को वारदात के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार (arrested the accused) कर जेल भेजा है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 23/06/2024 को फरियादी धर्मराज कुमार बैस पिता देवधारी बैस उम्र 25 वर्ष निवासी बड़गड़ पोस्ट मकरोहर थाना माडा जिला सिंगरौली (Singrauli) (म.प्र.) का थाना विन्ध्यनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं खुद की आटो को बैढन क्षेत्र में चलाने का काम करता हूँ। दिनांक 20/06/2024 को सुबह लगभग 09:30 बजे सवारी के इंतजार में बैढन के अम्बेडकर चौक पर खड़ा था। तभी मेरे पास दो लड़के आये। जिनको मैं नहीं जानता हूँ और बोले कि मुझे आटो बुक करके सिम्पलेक्स बस्ती में सामान लेने जाना है चलोगे। तब मैं उन दोनों लड़को को अपनी ऑटो में बैठाकर साथ चल दिया। जैसे ही मटवई मोड़ के पास सुनसान जगह पर पहुंचा तो आटो रुकवाकर भय दिखाते हुए दोनो लड़के जेब में रखा पैसा 2,000/- रूपये एवं हाथ मे रखा वीवो कम्पनी का मोबाईल लूटकर भाग गए। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध धारा 392 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। जिस पर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में 02 टीम गठित की गई। जिसमें दिनांक 24/06/2024 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एनसीएल बाउण्ड्री हर्रई के पास एक व्यक्ति पुराना इस्तेमाली मोबाइल बेचने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर आरोपी सूरज रजक (वर्मा) पिता रामसेवक रजक उम्र 23 वर्ष निवासी जमुआ पंजाबी रसोई के पीछे बैढ़न जिला सिंगरौली (singrauli) को अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ की गई। जिसमें आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं 01 नग वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती 12,500/- एवं 1,000/- रूपए नगद कुल कीमती 13,500/- रूपए का बरामद किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। वहीं घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। लोगों में काफी डर का माहौल बन गया था।

बता दें कि आरोपी की गिरफ्तारी (arrested the accused) से आमजन द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना की गई है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उपनिरीक्षक शीतला यादव, सहायक उपनिरीक्षक रमेश प्रजापति, प्रधान आरक्षक मुनेन्द्र राणा,पंकज सिंह,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रिकेश सिंह,श्रवण सोनी का सराहनीय योगदान रहा।।

 

 

ये भी पढ़िए

Singrauli breaking: सिंगरौली पहुंची राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News