Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) की एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने है, जिसमे रात में कई जनशिक्षक ट्रेनिंग सेंटर के बाहर सड़क पर बिस्तर लगाने मजबूर हैं। इसका वीडियो (Video) भी वायरल (Viral) हुआ।
दरअसल, सिंगरौली (Singrauli) के पचौर में स्थित डाइट, जो कि स्कूल शिक्षा विभाग का प्रशिक्षण है। वहां सोमवार से रीवा (Rewa) से करीब 90 जनशिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण केंद्र में ही इन सभी के भोजन से लेकर ठहरने आदि का इंतजाम किया गया था, लेकिन जब शाम हुई और उसके बाद सभी सोने के लिए प्रशिक्षण केंद्र में अपने अपने कमरों में सोने के लिए गए तो रह रह कर बिजली आने जाने लगी। कुछ घंटे तक लगातार ये क्रम चला तो सभी परेशान हो उठे और मजबूर होकर प्रशिक्षण केंद्र के बाहर खुले में सोने के लिए बिस्तर लगा लिए। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
इस वायरल वीडियो (Viral Video) से समझा जा सकता है कि सिंगरौली (Singrauli) में दिया तले अंधेरा क्यों है? जबकि सिंगरौली (Singrauli) देश को बिजली देता है।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: एनसीएल कर्मी को ट्रांसपोर्टर के लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल!; जानिए