Accident News: रीवा (Rewa) के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चदुआ नाला के पास मंगलवार को ट्रक और एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई।
सड़क दुर्घटना में कुसुम चौहान पति अर्जुन चौहान उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महराजी चौहान, कुमारी चौहान, सीतामढ़ी चौहान, शंकर सिंह चौहान और ड्राइवर मोहम्मद हुसैन घायल हुए हैं। घटना शाम 6 बजे की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस टक्कर के बाद खाई में जा गिरी।
बता दें कि घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़िए
Singrauli News: रिहंद डैम में डूबे 4 युवक, 2 को मछुआरों ने बचाया और 2 लापता; जानिए












