Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में घूसखोरी चरम पर है। यहां तक की शिक्षा अधिकारियों के द्वारा भी छात्रों से हस्ताक्षर के बदले पैसे लिए जा रहे हैं।
बता दे की सिंगरौली (Singrauli district) के ब्लॉक बैढ़न (Block Waidhan) मे हस्ताक्षर का कारोबार चल रहा था। जहां छात्रों से TC पर हस्ताक्षर करने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा पैसे लिए जा रहे थे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा TC पर हस्ताक्षर करने पर छात्रों से 100-200 रुपए लिया जा रहा था।
वहीं सिंगरौली कलेक्टर (Simgrauli Collecter) ने सज्ञान मे लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (block education officer) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस समय छात्रों का एडमिशन प्रारंभ है। जिले के छात्र एडमिशन के लिए स्कूल और कॉलेज से TC कटवा कर अन्य स्कूलों एवं कॉलेज में अपना एडमिशन ले रहे हैं। वही एडमिशन के दौरान TC पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया जाता है। वही हस्ताक्षर के नाम पर छात्रों से लोक शिक्षा अधिकारी के द्वारा 100-200 रुपए लिया जा रहा था। मिडिया ने इस मामले को सिंगरौली कलेक्टर के सज्ञान मे लाया गया। जहां कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़िए
Singrauli News: बन्धौरा में अदाणी फाउंडेशन ने दी ये नई सौगात; जानिए