Singrauli News: चोरी की बढ़ रही घटनाओं से ग्रामीणों में गुस्सा, खुलासे की मांग को लेकर जियावन निरीक्षक को सौपा आवेदन; जानिए 

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli) के उपखंड देवसर थाना जियावन (police station Jiawan) क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गावों में और कस्बों में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं।

चोर बैखोफ होकर के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में अभी तक असफल दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों ने मंगलवार को देवसर उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह को खड़ौरा सहित अन्य संवेदनशील गावों व चौराहों पर सीटीटीवी लगवाए व बढ़ रही चोरी की वारदाताओं को अंकुश लगाने का आग्रह किया वही बुधवार को पुलिस (Police) थाना जियावन निरीक्षक राजेन्द्र पाठक को ग्रामीणों ने चोरी प्रकरणों में खुलासे को लेकर युवा कांग्रेस नेता संदीप द्विवेदी एवं प्रज्ञान चतुर्वेदी सहित ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण तरीके से चोरियों की शीघ्र खुलासे की मांग का आवेदन सौपा है। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों भी मौजूद रहे।

गौतलब है कि बुधवार को थाना जियावन (police station Jiawan) में पहुंचकर खड़ौरा गांव में बढ़ती चोरियों के प्रकरणों को लेकर ग्रामीणों में भय भाई की स्थिति निर्मित हो गई है वहीं निरीक्षक को आवेदन सौपने आए प्रबुद्धजनों ने बताया कि खड़ौरा क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदातें बढ़ रही है, लोग रात-रात भर घरों में जागकर चौकसी करने को मजबूर हैं. हर समय चोरी का खौफ लोगों को सताता है. रात 11 बजे के बाद घर से बाहर निकलने में डर की अनुभूति होती है चोर अब इतने निडर हो गए हैं की चोरी के साथ-साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम देने लगे हैं।

जिससे खड़ौरा में ग्रामीणजन चोरों के आतंक से त्रस्त हो चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन लाचार बना हुआ है. पिछले काफी समय से देवसर के खड़ौरा गाँव में घटनाएं बढ़ती जा रही है. खड़ौरा में पहले भी दर्जनों चोरी की वारदातें हो चुकी है. जिसमें चोरों द्वारा एकदम बैखोफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है।

जिसकी सूचना खड़ौरा में निवासरत ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी देवसर को दी जा चुकी है। थाना जियावन क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने कहा है कि अगर पुलिस प्रशासन अगले सात दिनों में क्षेत्र में हुई घटनाओं का खुलासा नहीं किया तो बड़ा आंदोलन आमरण अनशन किया जाएगा। वहीं पुलिस प्रशासन को जगाने के लिए क्षेत्र के ग्रामीण सड़क पर उतर कर प्रशासन को जगाएंगे।

इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता संदीप द्विवेदी,प्रज्ञान चतुर्वेदी, व संदीप चौबे लाले,मुन्ना चतुर्वेदी,रहीश मो.,रोहित, शिवकुमार गुप्ता,दद्दुला,रामसेवक, राकेश, पंकज, चंदन कुमार, अनूप, संजय, रजनीश, प्रदीप सहित दो दर्जनों से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

 

ये भी पढ़िए 

Singrauli News: बन्धौरा में अदाणी फाउंडेशन ने दी ये नई सौगात; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV