Singrauli Airport: एयरक्रॉफ्ट से सिंगरौली आने जाने वाले यात्रियों की बढ़ रही संख्या; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Airport: सिंगरौली (Singrauli) से चलने वाली साप्ताहिक विमान सेवा में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सिंगरौली (Singrauli) आने और सिंगरौली (Singrauli) से रीवा (Rewa), जबलपुर (Jabalpur) और भोपाल (Bhopal) जाने वाले यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

 

इस क्रम में गुरुवार को भोपाल (Bhopal) से सिंगरौली (Singrauli) जिले के सिंगरौलिया हवाई पट्टी (Singrauliaya Airstrip) पर विमान पहुंचा। जिसमें 3 यात्री आए और जाने वाले यात्रियों की संख्या 6 रही। विमान सेवा से जुड़े लोगों की मानें तो आगामी एक माह तक के लिए सभी सीटें बुक हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि अगर सिंगरौली (Singrauli) से फिलहाल चल रहे 6 सीटर एयरक्राफ्ट की जगह अधिक सीट वाला विमान चलाया जाए तो और यात्रियों की संख्या में जरूर इजाफा होगा।

 

वहीं, गुरुवार को एयरक्रॉफ्ट विमान भोपाल (Bhopal) से उड़ान भरकर जबलपुर, रीवा होते हुए तय समय दोपहर 12 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी (Singrauliaya Airstrip) पर उतरा। कुछ देर रुकने के बाद तय समय दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर विमान ने उड़ान भरी।

 

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली के वैढ़न में कहां से कहां बायपास बनाने चल रही प्लानिंग; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment