Big News: सीधी-सिंगरौली सांसद (Sidhi-Singrauli MP) डॉ राजेश मिश्रा (Dr Rajesh Mishra) ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से अपने संसदीय क्षेत्र की कई सड़कों से जुड़ी मांग की है।
दरअसल, सीधी-सिंगरौली सांसद (Sidhi-Singrauli MP) डॉ राजेश मिश्रा (Dr Rajesh Mishra) ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) Nitin Gadkari से उनके कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास हेतु विस्तृत सार्थक चर्चा कर अपने संसदीय क्षेत्र की कई सड़कों से जुड़ी मांग मांगों को रखा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री (central minister) ने भी सम्पूर्ण विषयों एवं मांगों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए शीघ्र पूरी करने का आश्वासन दिया है।
केंद्रीय मंत्री (central minister) से सीधी-सिंगरौली सांसद (Sidhi-Singrauli MP) ने इन सड़को से जुड़ी मांग रखी
रीवा से मोहनिया टनल तक सोन से सीधी तक फोरलेन और सीधी-सिंगरौली निर्माणाधीन सड़क के कार्य में शीघ्र गति से प्रारम्भ कराया जाए।
प्रयागराज से सीधी व सीधी से टिकरी फोरलेन की मांग।
सीधी से ब्यौहारी होते हुए शहडोल फोरलेन की मांग।
सीधी स्थित टोल प्लाजा को दूर स्थापित करने की भी मांग की।
ये भी पढ़िए-