Miniratna NCL: मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) मुख्यालय एवम् परियोजना/इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) मुख्यालय से महाप्रबंधक (ई एंड टी) कौशल कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ई एंड एम) दीपक कुमार सिन्हा, फोरमैन (ई एंड एम) चन्द्र प्रकाश नामदेव, चालक (इंटर्नल ऑडिट) शिव नंदन कहार सहित कुल 4 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।
बता दें कि मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) से जून माह के अंत में 93 कर्मी सेवानिवृत्त हुए जिसमें 8 अधिकारी व 85 कर्मचारी शामिल हैं।
मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएमडी एनसीएल बी. साईराम , निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी/ संचालन जितेंद्र मलिक व निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवम् योजना) सुनील प्रसाद सिंह , विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ प्रतिनिधि व कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए
Miniratna NCL: एनसीएल सीएमडी ने MP के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से की भेंट; जानिए क्या चर्चा हुई