Singrauli News: पीएम जन मन योजना (PM JanMan Yojana) अंतर्गत सिंगरौली जिले (Singrauli District) के चिन्हित बैगा (Baiga) बसाहटो को आदर्श ग्राम की तर्ज पर शीघ्र विकशित किया जायेगा। साथ ही इन ग्रामो में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी।
दरअसल, कलेक्टर सिंगरौली (Singrauli Collector) चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा सोमवार को पीएम जन मन योजना (PM JanMan Yojana) के प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना अंतर्गत चिन्हित बैगा (Baiga) बसाहटो को आदर्श ग्राम के रूप में विकाशित किया जायेगा। इन ग्रामों में पक्के आवास मुहैया कराये जायेगे जिन में बिजली एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी।
कलेक्टर सिंगरौली (Singrauli Collector) श्री शुक्ला ने कहा कि इन बैगा (Baiga) बसाहटो में मूलभूत सुविधाएं जैसे स्ट्रीट लाईट, उप स्वास्थ्य केन्द्र, आगनवाड़ी भवन तथा विद्यालय भी रहेंगे।
इस अभियान के लिए कलेक्टर सिंगरौली (Singrauli Collector) ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को ऐसे ग्राम जिन्हे आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाना है उनकी सूची उपलब्ध कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि बैगा परिवारो (Baiga Family) को केन्द्र एवं राज्य सरकार सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराये कोई भी पात्र हितग्राहियो योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: सड़क पर पलटा डीजल लोड टैंकर तो लोड बिखरा डीजल भरने लगे; जानिए