Singrauli News: सड़क पर पलटा डीजल लोड टैंकर तो लोड बिखरा डीजल भरने लगे; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सड़क पर डीजल लोड टैंकर के अनियंत्रित होकर पलटने का मामला सिंगरौली जिले (Singrauli district) में देवसर क्षेत्र (Devsar area) अंतर्गत झुरही में सामने आया है।

डीजल लोड टैंकर के पलटने की घटना रविवार की है। डीजल लोड टैंकर के पलटने से पूरी सड़क पर तेल फैल गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि टैंकर नंबर यूपी 64 एटी 0075 रविवार को जयंत स्थित डिपो से डीजल व पेट्रोल दोनो लोडकर सीधी के लिए रवाना हुआ था। शाम पांच बजे के करीब जब टैंकर झुरही जंगल के पास पहुंचा तभी सड़क खराब होने से अनियंत्रित होकर पलट गया।

राहत की बात यह रही कि चालक बाल बाल बच गया। डीजल टैंकर पलटने की जानकारी लगने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, कुछ लोग सड़क पर फैले तेल को समेट कर निकल लिए।

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: बेलगाम ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े युवक को कुचला हुई मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News