Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में एक पेड़ मां के नाम अभियान (One tree in the name of mother campaign) के तहत वृक्षा रोपण का कार्य 5 जुलाई से प्रारंभ किया जायेगा।
एक पेड़ मां के नाम अभियान (One tree in the name of mother campaign) में जिले में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारी कम से कम एक पेड़ लगाये तथा पूरी जिम्मेदारी के साथ पेड़ो की रक्षा भी करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर सिंगरौली (Singrauli Collector) चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियो को दिया गया।
कलेक्टर सिंगरौली (Singrauli Collector) ने निर्देश दिये कि हरियाली महोत्सव के दौरान निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित करेगे।
इस अभियान (campaign) का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि बच्चो को पर्यवरण एवं ग्लोबल बार्मिंग की समस्याओं से अवगत कराया जा सके। साथ ही विद्यालयो में अध्ययनरत छात्र छात्राओ के माध्यम से भी वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर सिंगरौली (Singrauli Collector) ने नगर निगम आयुक्त को इस आशय के निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र में पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुये वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाये, जिसमें जन प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाये।
एक पेड़ मां के नाम अभियान (One tree in the name of mother campaign) अंतर्गत लगाये गये वृक्षो की चेन फेसिंग कर देख रेख किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: ओबी कंपनियों के जिम्मेदारों को सिंगरौली कलेक्टर ने दी चेतावनी; जानिए