Singrauli News: निगाही NCL में स्वच्छता पखवाड़ा वर्ष-2024 के समापन समरोह हुआ आयोजित; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: भारत सरकार (India Government) के निर्देशानुसार ” स्वच्छता पखवाड़ा वर्ष-2024“ के तहत निगाही क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं स्टाफ अधिकारी विवेक कुमार के दिशानिर्देशन में महाप्रबंधक कार्यालय निगाही में समापन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निगाही क्षेत्र (Nigahi Area) के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक गणेश चंद विश्वास द्वार की गयी। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत विभिन्न जन जगरूकता के कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया।

गौरतलब है कि पखवाड़े के दौरान विभिन्न जन जगरूकता के कार्यक्रम जैसे डीएवी निगाही द्वारा नुक्कड़ नाटक, कपड़े के थैले वितरण, स्वच्छता रैली एवं प्लास्टिक उन्मूलन सम्बधित कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता से सबंधित जागरूकता फैलाई गई।

निगाही आवासीय परिसर मे कार्यरत सफाई कर्मचारियों जिनके द्वारा नालियों, सड़को और पानी की टंकी आदि कि साफ सफाई की गई थी उन सभी को स्वच्छता किट, टी शर्ट एवं पौधे प्रदान किये गए। स्वच्छता सबंधी विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे भाषण प्रतियोगिता, ड्रॉइंग एवं निबंध लेखन विद्यालयो मे आयोजित किया गया जिसमे बच्चो को पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि इस दौरान मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी को स्वच्छता के महत्व के बारे मे समझाया गया।

Singrauli News: निगाही NCL में स्वच्छता पखवाड़ा वर्ष-2024 के समापन समरोह हुआ आयोजित; जानिए

इस समापन कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, सभी जेसीसी सदस्य,और सीएमओआई प्रतिनिधिगण , यूनियन प्रतिनिधिगण एवं डी पी एस निगाही एवं डी ए वी निगाही के प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया और संबोधित किया गया

 

 

ये भी पढ़िए 

Singrauli News: सिंगरौली के बैगा बसाहटो को आदर्श ग्राम बनाने कलेक्टर ने मांगी सूची; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV