Miniratna Ncl: Ncl को जीएसटी अनुपालन हेतु मिला उत्कृष्ट पुरस्कार; जानिए 

By
On:
Follow Us

Miniratna Ncl: भारत सरकार की मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) को जीएसटी अनुपालन में उत्कृष्टता और राजकोष में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सीजीएसटी विभाग, जबलपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस विशिष्ट उपलब्धि के अवसर पर कंपनी के सीएमडी बी. साईराम और निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवम् योजना) सुनील प्रसाद सिंह एवम् मुख्य सतर्कता अधिकारी रविन्द्र प्रसाद ने एनसीएल टीम को बधाई दी। मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) को यह पुरस्कार जबलपुर में आयोजित 7वें जीएसटी दिवस समारोह के दौरान प्रधान आयुक्त (आयकर), सीजीएसटी जबलपुर शाखा शांतम बोस द्वारा दिया गया। एनसीएल की ओर से प्रबंधक (वित्त) डॉ. हेमंत सिंधवानी ने इस पुरुस्कार को ग्रहण किया।

गौरतलब है कि मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने वित्त वर्ष 2023–24 में कैश लेजर के माध्यम से 5204.39 करोड़ रुपये और इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से 1157.89 करोड़ रुपये का योगदान मध्य प्रदेश राजकोष में किया है।

7वें जीएसटी दिवस समारोह के दौरान मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6362.28 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए एमपी जोन में अग्रणी जीएसटी भुगतानकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया।

 

 

ये भी पढ़िए 

Big News: अमरनाथ यात्रा से लौटती बस का हुआ ब्रेक फेल, जान बचाने के लिए गाड़ी से कूदते लोगों का वीडियो वायरल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV