Singrauli Airport: सिंगरौली (Singrauli) में गुरुवार को साप्ताहिक एयरक्रॉफ्ट (Aircraft) उड़न भरकर भोपाल (Bhopal) से सिंगरौली (Singrauli) आया। लेकिन, इस बार एयरक्रॉफ्ट सिंगरौली (Singrauli) में पहली बार निर्धारित समय से पहले पहुंचा इसके बाद क्या क्या हुआ? क्या आपको ये पता है?
दरअसल, एयरक्रॉफ्ट गुरुवार को अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 45 मिनट पहले भोपाल (Bhopal) से सिंगरौली (Singrauli) की सिंगरौलिया हवाई पट्टी पहुंचा। कुछ देर रुकने के बाद उड़ान भरने के निर्धारित समय से पहले 11 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी से रवाना हो गया। विमान की टाइमिंग में अचानक किए गए फेरबदल से कुछ यात्री सफर से वंचित हो गए और कईयों को इसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सिंगरौली (Singrauli) से एयरक्रॉफ्ट में सफर करने के लिए बुकिंग किए कुछ यात्रियों का कहना हैं कि गुरुवार को वे निर्धारित समय से पहले सिंगरौलिया हवाई पट्टी एयरक्रॉफ्ट से जाने के लिए पहुंचे लेकिन जब वे हवाई पट्टी पहुंचे तो पता चला एयरक्रॉफ्ट रवाना हो गया था।
वहीं कुछ का तो ये भी कहना था कि समय परिर्वतन किए जाने की सूचना उनको प्रबंधन द्वारा पहले से नहीं दी गई थी। निर्धारित समय के पहले एयरक्रॉफ्ट के लैंड होने से हवाई पट्टी की साफ-सफाई करने वाला अमला भी देरी से पहुंचा। वहीं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी देरी से पहुंचे। राहत की बात यह रही कि सुरक्षाकर्मी पहले से पहुंच गए थे, लिहाजा विमान के उतरने में किसी तरह की समस्या नहीं हुई।
ये भी पढ़िए- Singrauli Airport: एयरक्रॉफ्ट से सिंगरौली आने जाने वाले यात्रियों की बढ़ रही संख्या; जानिए