Vindhya Expressway: भोपाल से सिंगरौली (Bhopal to Singrauli) तक कितना किमी लंबा बनेगा विंध्य एक्सप्रेस वे (Vindhya Expressway)?
अगर आपके जहन में ये सवाल उठ रहा है तो इसका जवाब है कि करीब 676 किलोमीटर लंबा बनेगा विंध्य एक्सप्रेस वे। ये विंध्य एक्सप्रेस वे (Vindhya Expressway) भोपाल से शुरू होकर सागर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी होते हुए सिंगरौली तक जाएगा।
बताया जा रहा है कि विंध्य एक्सप्रेस-वे (Vindhya Expressway) को ऐसे बनाया जाएगा कि इस पर लगभग 120 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे वाहन।
जानकारी के मुताबिक, विंध्य एक्सप्रेस वे (Vindhya Expressway) के इस प्रोजेक्ट की योजना पर एमपीआरडीसी और नेशनल हाइवे मिलकर काम कर रहे हैं, इसके लिए जिला प्रशासन से पूरी डिटेल रिपोर्ट भी मांगी गई है।
ये भी पढ़िए-
Singrauli Medical College: सिंगरौली मेडिकल कॉलेज की आ गई ताजा अपडेट; इसी सत्र से शुरू करने की तैयारी