Viral News: असम (Assam) में ब्रह्मपुत्र का बढ़ता जलस्तर बाढ़ का विकराल रूप ले रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लगभग गले तक पानी में शख्स उतरा हुआ है और उसने अपने बछड़े को पकड़ रखा है ताकि वो ना पानी में ना डूबे… यहां बछड़ा भी खुद को जिंदा रखने के लिए किसी तरह अपना सिर पानी से बाहर निकाले हुए है, ताकि वो किसी तरह से सांस ले पाए. काफी मशक्कत के बाद वो बंदा पेड़ के बीच फंसे बछड़े को निकालता है, जिसके बाद उसे तैरने में मदद करता है और पानी से बाहर निकालकर लाता है और इस तरीके से उसकी जान बचाता है।
बता दें कि इस वीडियो को एक्स पर @VoiceOfAxom नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और तरह के कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं।
The flood situation in Assam has worsened | A resident from Duliajan, Assam, risks his life to rescue a drowning calf.#AssamFloods pic.twitter.com/ryZ9Rdc3PL
— Voice of Assam (@VoiceOfAxom) July 4, 2024
ये भी पढ़िए –