MP Weather News: कुछ देर में MP के इन जिलों में बारिश होने के आसार; जानिए

By
On:
Follow Us

MP Weather News: कुछ देर में MP के कई जिलों में मौसम (Weather) का मिजाज बदलने से सोमवार को दोपहर के दौरान बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

ये पूर्वानुमान भोपाल से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम केंद्र (weather station) के द्वारा जारी किया गया है। जिसके अनुसार, खंडवा/ओंकारेश्वर, खरगोन/महेश्वर और धार/मांडू में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही बैतूल, सीहोर, विदिशा/उदयगिरि, रायसेन/सांची/भीमबेटिका, अलीराजपुर, बड़वानी/बावनगजा, बुरहानपुर, इंदौर/एपी, देवास और हरदा में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

 

इसी प्रकार से भोपाल/ बैरागढ़_AP, झाबुआ, उज्जैन/ महाकालेश्वर, शाजापुर, आगर, राजगढ़, रतलाम, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सागर, सिंगरौली (Singrauli), नर्मदापुरम/ पचमढ़ी, छिंदवाड़ा और पंढुर्ना/ पेंच में बिजली के साथ मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।

 

वहीं, उमरिया, मऊगंज (Mauganj), सीधी (Sidhi), श्योपुर कलां, मंदसौर, नीमच, दमोह, पन्ना/ टीआर, कटनी, भिंड, टीकमगढ़, मुरैना, ग्वालियर, सतना/ चित्रकूट, छतरपुर/ खजुराहो, नरसिंहपुर, शहडोल, सिवनी, बालाघाट, मंडला/ कान्हा, डिंडोरी, जबलपुर और अनूपपुर/ अमरकंटक में दोपहर के समय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं।

 

ये भी जानिए- MP News: रात के 12 बजे इमरजेंसी वॉर्ड की फॉल सिलींग गिरी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV