Singrauli Breaking: अंडर-18 भारतीय वीमेंस बास्केटबॉल टीम के कोच बने सिंगरौली के डॉ. उमाकांत; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: अंडर-18 भारतीय वीमेंस बास्केटबॉल टीम (Under-18 Indian Women’s Basketball Team) का कोच सिंगरौली (Singrauli) से चयनित किया गया है। चयनित किए गए कोच शासकीय कन्या कॉलेज वैढऩ में क्रीड़ाधिकारी के पद पर पदस्थ डॉ. उमाकांत सिंह हैं।

Singrauli Breaking: अंडर-18 भारतीय वीमेंस बास्केटबॉल टीम के कोच बने सिंगरौली के डॉ. उमाकांत; जानिए

 

 डॉ. उमाकांत की ये नियुक्ति सिंगरौली जिले (Singrauli District) सहित पूरे मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली है, ये पहला अवसर है जब किसी राष्ट्रीय टीम के कोच का चयन सिंगरौली जिले (Singrauli District) से किया गया है। इसके साथ एक अहम बात ये भी है कि डॉ. उमाकांत राष्ट्रीय स्तर की जिस भारतीय वीमेंस बास्केटबॉल टीम (Indian Women’s Basketball Team) को कोच करेंगे, वह टीम आगामी कुछ ही दिनों में वर्ल्ड कप खेलने जाने वाली है। ये फीफा वर्ल्ड कप-2024 टूर्नामेंट (FIFA World Cup-2024 Tournament) आगामी 26 से 30 अगस्त तक हंगरी देश में आयोजित किया जाएगा। 

 

सिंगरौली जिले (Singrauli District) के डॉ. उमाकांत को अंडर-18 भारतीय वीमेंस बास्केटबॉल टीम (Under-18 Indian Women’s Basketball Team) का कोच नियुक्ति करने के संबंध में सोमवार को कॉलेज के प्राचार्य को मप्र बास्केटबॉल एसोसिएशन (M.P. Basketball Association) सेक्रेटरी जनरल अविनाश आनंद द्वारा भेजा गया है।

 

सिंगरौली जिले (Singrauli District) के डॉ. उमाकांत अंडर-18 भारतीय वीमेंस बास्केटबॉल टीम (Under-18 Indian Women’s Basketball Team) के कोच के तौर पर आगामी 10 जुलाई को इंदौर में रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में रिपोर्ट करना होगा। डॉ. उमाकांत ने कहा है कि पहली बार राष्ट्रीय टीम का कोच बनना उनका सपना था, जो आज पूरा हो रहा है।

 

ये भी पढ़िए- Cricket News: इंडिया को 17 साल बाद फिर मिला T 20 World Cup का खिताब; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News