Crime News: खनहना से चोरी गया ट्रक हुआ बरामद, चोर गिरफ्तार; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Crime News: बीते दिनों मोरवा थानाक्षेत्र (Morwa police station area) के खनहना में खड़े ट्रक को अज्ञात चोर (unknown thief) द्वारा चोरी कर लिया गया था। पुलिस (Police) ने इस मामले में चोरी गया ट्रक बरामद कर लिया है।

जानकारी अनुसार बीते 2 जुलाई को दुल्लापाथर निवासी फरियादी जितेंद्र मौर्य ने मोरवा थाने में तहरीर दर्ज कराई की खनहना में उसके चालक ने उसका ट्रक क्रमांक HR55AC3386 रोड के किनारे खड़ा कर खाना खाने चला गया था। वापस आकर देखा तो ट्रक वहां से गायब था। उसने बताया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा ट्रक चोरी करके ले गया है। इस घटना पर मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्र. 546/24 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर अपराधी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बिहार का रहने वाला है। जिसकी तलाश में एक टीम बिहार राज्य भेजी गई। वहीं तफ्तीश के दौरान पता चला कि ट्रक को हाथीनाला के पास देखा गया है। जिस पर तत्काला टीम रवाना कर आरोपी को ट्रक के साथ धरदबोचा गया।

बता दें कि इस अपराध में शामिल आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) करके न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस की पूछ‌ताछ में आरोपी अखिलेश उराव उर्फ भीम पिता राजेश उराव साकिन रोहतक बिहार हालमुकाम खनहना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बुधवार को मोरवा पुलिस ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी चालक ने पूछताछ में इस चोरी में अन्य लोगो के साथ होता भी बताया है। जिसे पकड़ने की कवायद जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी की पुलिस टीम से सहायक उपनिरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक सुमत, अर्जुन सिंह, आरक्षक नीरज यादव, अमित द्विवेदी शामिल थे।

 

 

 

ये भी पढ़िए 

MP News: कमिश्नर का फरमान, कार्यालयों का सुबह 10 बजे से खुलना सुनिश्चित करें

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News