Singrauli Airport: आज रीवा में नहीं उतरी एयर टैक्सी, जबलपुर से सिंगरौली की भरी उड़ान, जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Airport (सिंगरौली एयरपोर्ट): जबलपुर से रीवा और रीवा से सिंगरौली (Singrauli ) का सफर तय करने वाली साप्ताहिक एयर टैक्सी (air taxi) गुरूवार को रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) में नहीं उतरी।

बताया जा रहा है कि जबलपुर (Jabalpur) से चली एयर टैक्सी (air taxi) रीवा में न उतरकर सीधे सिंगरौली (Singrauli ) आयी। फिर जब सिंगरौली (Singrauli) से रवाना हुई तो भी एयर टैक्सी रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) पर नहीं उतरी और सीधे जबलपुर चली गई। इसके कारण यात्रियों में हड़कंप मचा रहा और दो यात्रियों ने तो टिकट भी कैंसिल करा लिया।

बताया जा रहा है कि रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) के रनवे पर कुछ कार्य चल रहा था इस वजह से दोनों टर्न में एयर टैक्सी (air taxi) रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) पर उतरी।

 

 

 

ये भी पढि़ए-

Singrauli Airport: सिंगरौली में पहली बार निर्धारित समय से पहले पहुंचा एयरक्रॉफ्ट तो हुआ कुछ ऐसा?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News