Singrauli News: सिंगरौली जिले के जलाशयों पर इन दिनों जलसंकट गहराता जा रहा है। इस जलसंकट का मुख्य कारण है सिंगरौली जिले में बारिश की कमी।
दरअसल, इन दिनों देश प्रदेश में मानसून की बारिश जोर पकड़े हुए है लेकिन इसके बाद भी सिंगरौली जिले में मानसून के बाद भी बारिश नहीं हो रही है। सिंगरौली जिले में अब तक कम हुई बारिश की हकीकत को ऐसे समझा जा सकता है कि सिंगरौली जिले में काफी कम वर्षा होने की वजह से जिले के जलाशयों पर जलसंकट गहराता जा रहा है।सिंगरौली जिले के सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में सिंचाई विभाग के अधीन 27 जलाशय में से कुछ ही जलाशयों में नाममात्र का पानी फिलहाल उपलब्ध हो पाया है। 71.48 एमसीएम की क्षमता वाले 27 जलाशय क्षमता का मुताबिक 92 प्रतिशत खाली पड़े हैं।
देखिए, सिंगरौली जिले के 27 जलाशय में क्षमता के मुताबिक जल की उपलब्धता की वास्तविक स्थिति 8 जुलाई तक की स्थिति में
ये भी पढ़िए- Singrauli News: लीड कॉलेज बैढन बना प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ; जानिए