Singrauli News: सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढ़न की सड़क पर एक एक्सप्लोसिव वाहन ने खुलेआम अमोनियम नाइट्रेट व फ्यूल ऑयल गिरा दिया।
ये घटना बुधवार की है। जानकारी के अनुसार, बलियरी स्थित फैक्ट्री से एक्सप्लोसिव लेकर चला एक्सप्लोसिव वाहन जब बैढ़न शहर में रामलीला ग्राउंड के पास पहुंचा तो अचानक वाहन के कंटेनर से अमोनियम नाइट्रेट व फ्यूल ऑयल सड़क पर गिरने लगा। एक्सप्लोसिव वाहन के पीछे से जा रहे वाहन का चालक ये देखकर लगातार हार्न बजाते हुए सचेत करने का प्रयास करता रहा, लेकिन एक्सप्लोसिव वाहन का चालक बेफिक्र हो कर चलता गया। जब एक्सप्लोसिव वाहन अंबेडकर चौक पर पहुंचा तो किसी ने वाहन को रोका और जानकारी दिया। तब एक्सप्लोसिव वाहन का चालक स्थिति देखकर अंबेडकर चौक से वाहन को यूटर्न करके वापस बलियरी स्थित फैक्ट्री की ओर जाने लगा, लेकिन उसने कंटेनर के पिछले हिस्से को बंद नहीं किया। जिससे वाहन से दुर्गंधयुक्त मिश्रण अंबेडकर चौक से लेकर बलियरी तक करीब डेढ़ किमी के दायरे की सड़क पर बिखरता गया। जिससे पूरी सड़क भी गंदी हो गई।
वहीं इस वाकये की जानकारी जब बैढ़न के बलियारी में स्थित विस्फोटक आपूर्तिकर्ता कंपनी सोलार के जिम्मेदारो को हुई तो उन्होंने अपने कर्मियों को भेजा। जो रामलीला मैदान से लेकर अंबेडकर चौक तक सड़क पर बिखरे पड़े अमोनियम नाइट्रेट व फ्यूल ऑयल के मिश्रण को उठाकर छोटे वाहन में भरा और उसे लेकर फैक्ट्री चले गए।
उधर, इसकी जानकारी एसडीएम सृजन वर्मा को मिली तो उन्होंने निगमायुक्त से बात कर सडक़ की सफाई करने के लिए ननि की टीम भेजने की बात कही। वहीं इसके बाद भी दुर्गंध से लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई तो नाक में खुजली की समस्याए भी सामने आईं।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: लीड कॉलेज बैढन बना प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ; जानिए