Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले में एनसीएल के निगाही खदान क्षेत्र में कोल वाहनों से 300 रूपये गुंडा टैक्स वसूला जाता है।
ये आरोप खुद कोल वाहनों के स्टाफ लगा रहे हैं। कोल वाहनों के स्टाफ का आरोप है कि अगर कोई कोल वाहन का स्टाफ गुंडा टैक्स देने से इनकार करता है तो उसके वाहन से डीजल या फिर बैट्री या अन्य सामग्री की चोरी हो जाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां गुंडा टैक्स के नाम पर वसूली करने वालों का खौफ किस कदर बना हुआ है।
आरोप ये भी हैं कि इन हालात को लेकर यहां निगाही के सुरक्षा विभाग से लेकर लोकल पुलिस तक कोई सुनवाई नहीं करती। ऐसे में ये सभी भी सवालों के घेरे आ रहे है।
बताया तो ये भी जा रहा है कि निगाही खदान से डीओ होल्डर्स का कोयला लोड करने के लिए प्रतिदिन करीब एक सैकड़ा कोल वाहनों की भीड़ उमड़ती है। इनमें से करीब 70 से 80 वाहन तो बॉडी गाड़ी होती हैं। यानी प्रतिदिन लगभग 24 हजार रुपए तक की वसूली की जाती है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: अदाणी फाउंडेशन ने दो गांवों को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कराया, कइयों को मिलेगा लाभ; जानिए