Singrauli Breaking: एनसीएल के निगाही खदान क्षेत्र में कोयला वाहनों से गुंडा टैक्स की वसूली का जो गोरखधंधा चल रहा है, उसके पर्दाफाश होने के बाद दूसरे और तीसरे दिन यानी शुक्रवार और शनिवार को कोल वाहनों से वसूली का क्रम धड़ल्ले से जारी रहा।
सूत्र बता रहे हैं कि इस गोरखधंधे के पर्दाफाश होने के बाद वसूली कर्ता व उसके गुर्गे काफी बौखलाये थे और ये बौखलाहट वह कोल वाहनों के स्टाफ पर धौंस जमाते हुये निकाल रहे थे। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दे रहे थे कि अगर सिस्टम से छेड़छाड़ करोगे तो ठीक नहीं होगा।
दूसरी ओर पार्किंग एरिया में जब वसूलीकर्ता का गुर्गा कोल वाहनों से गुंडा टैक्स की वसूली कर रहा था तो वहां का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें गुंडा टैक्स की वसूली करने वाला कॉपी लेकर उसमें वसूली की जानकारी दर्ज करते साफ-साफ दिख रहा है।
ऐसे में अब ये देखने लायक होगा कि सिंगरौली पुलिस मामले में क्या एक्शन लेती है? क्योंकि सूत्र बता रहे हैं कि गुंडा टैक्स की वसूली के इस गोरखधंधे में एक सफेदपोश नेता का नाम सुर्खियों में है और ये भी चर्चा है कि इस सफेदपोश के नाम की आड़ में उसका रिश्तेदार गुंडा टैक्स की वसूली का गोरखधंधा चला रहा है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: निगाही में कोल वाहनों से कौन वसूल रहा 300 रूपये गुंडा टैक्स!; जानिए