Singrauli News: इस आधुनिक युग में दुनिया कहां से कहां पहुंच रही है लेकिन देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने वाले सिंगरौली जिले के कुछ गांव आज भी बिजली सहित अन्य कई बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
ऐसा ही एक गांव है चितरंगी की ग्राम पंचायत क्योंटली अंतर्गत स्थित अकला व पहरी टोला। दरअसल, सिंगरौली जिले में ग्राम पंचायत क्योंटली अंतर्गत स्थित अकला व पहरी टोला में आदिवासी समाज के लोग रहते हैं और ये लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए किस कदर तरस रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नलजल योजना के इस दौर में यहां के आदिवासी परिवार के लोग सोन नदी से पानी लाकर पीने को मजबूर रहते हैं।
अकला व पहरी टोला तक न तो पहुंच मार्ग है और न तो सड़क की कोई सुविधा है और न ही इन टोलों के घरों में बिजली की रोशनी है, जिससे इन टोलों तक पहुंचने के लिये न तो सड़क है और न ही रोशनी के लिये बिजली पहुंची है।
यहां के आदिवासी ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर रहते हैं और पगडंडियों के सहारे आवागमन करने को मजबूर रहते हैं और गांव के बीमार तक एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती। बिजली न होने से ये लोग दिन में ही भोजन बनाकर घर में कैद हो जाते हैं। गांव में बिजली के खंभे गड़े हैं लेकिन अभी तक उस पर तार नहीं चढ़ पाया है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: गुंडा टैक्स की वसूली करते गुर्गे का वीडियो वायरल; देखिए