Singrauli Breaking: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक ढाई साल की मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने की बड़ी घटना सोमवार को सामने आई है।
दरअसल, सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के दुधमनिया के पास बोरवेल में ढाई साल की बच्ची गिर गई है। जिसके लिए रीवा और बनारस से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। वहीं मौके पर क्षेत्र की कोयला कंपनियों एनसीएल व हिंडालको से भी एक्सपर्ट्स की टीम मदद के लिए बुलाई गई है। जानकारी के अनुसार, सिंगरौली कलेक्टर और एसपी मौके पैर पहुँच गए हैं।
बता दें कि इससे पहले कुछ महीने पहले रीवा में भी ऐसे ही घटना सामने आई थी। जिसको लेकर सीएम मोहन यादव ने खुले बोरवेल को लेकर सख्त आदेश दिए थे। इसके बाद फिर सिंगरौली जिले में सामने इस घटना से प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर हो रही है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: गुंडा टैक्स की वसूली करते गुर्गे का वीडियो वायरल; देखिए