Singrauli News: सिंगरौली में चितरंगी का ये गांव दहल रहा उल्टी-दस्त एवं बुखार से; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले में चितरंगी के दुधमनिया में इन दिनों उल्टी-दस्त एवं बुखार का प्रकोप कहर बरपा रहा है।

 

ऐसे में मंगलवार को भी इस गांव में उल्टी-दस्त एवं बुखार के पीड़ित मरीज मिले हैं। जानकारी के अनुसार 18 नए मरीजों में गंभीर हालत वाले चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए चितरंगी सीएचसी भेजा गया। उधर, उल्टी-दस्त और बुखार का प्रकोप अब दूसरे गांव तक भी होने लगा है। चितरंगी के डाला सोनझर गांव में भी 23 लोग दस्त, बुखार व पेट दर्द से पीड़ित हैं। जानकारी मिलने पर सीएचसी से मेडिकल दल गांव में भेजा गया। जिसने दिनभर वहां स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान लोगों की जांच की और दवा आदि का वितरण किया। 

 

बारिश के बाद कुंओं व हैंडपंप आदि में नए पानी के मिलने और खानपान में गड़बड़ी को उल्टी-दस्त का कारण बताया जा रहा है, जबकि धूप व उमस के कारण वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं। 

 

वहीं, सोमवार को दुधमनिया में 22 लोग उल्टी-दस्त व बुखार से पीड़ित मिले थे। एक महिला मरीज की मृत्यु हुई थी। दूसरे दिन 18 नए मरीज मिलने से अब यहां संख्या 40 पहुंच गई है। दुधमनिया हेल्थ सब सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, वहां एक नौ माह का बच्चा भी दस्त व बुखार से पीड़ित है। गंभीर रूप से बीमार चार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी भेजा गया। शेष का उपचार उप स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। बताया कि हेल्थ टीम प्रभावित घर-परिवार पर नजर बनाए हुए है। मैदानी स्वास्थ्य अमले को मरीजों का पता लगाने कहा गया है। 

 

डाला सोनझर के सभी बीमार बैगा समुदाय के

चितरंगी के डाला सोनझर में बुखार, उल्टी-दस्त, पेचिश, खुजली, शरीर में दर्द व सर्दी-जुखाम से पीड़ित पाए गए सभी 23 मरीज बैगा समुदाय के हैं। जिसमें एक ही परिवार के दो से चार लोग बीमार हैं। बीमार लोगों में गबहा बैगा, सुभकलाल, शिव बालक, सुनीला, प्रिंसी, उर्मिला, पानकली, ज्योति, रामरतन, सीमा, सूरज, फूलकली, फूलमती, अजिती, बृजनाथ, शिवानी, लालमती, पार्वती, ददनी, रवीना, लालवती व सुरतनिया शामिल हैं। गबहा बैगा के परिवार से उनके सहित तीन, कमलेश बैगा से भी तीन, जगर के परिवार से दो लोग बीमार हैं। मरीजों में डेढ़, ढाई, तीन व चार साल के बच्चों सहित 50 साल की आयु तक के लोग हैं। इन सभी की जांच करने के साथ ही स्वास्थ्य टीम ने संबंधित बीमारी की दवाएं दीं।

 

 

ये भी पढ़िए- 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment