Singrauli Medical College: सिंगरौली मेडिकल कॉलेज से जुड़ी एक ताजा अपडेट सामने आई है। अपडेट ये है कि सिंगरौली मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा न होने से जहां इस सेशन से शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो पाएगा और दिसंबर से पूर्व निर्माणाधीन भवनों के हैंडओवर होने की भी कोई संभावना नहीं दिख रही है।
दरअसल, बुधवार को सिंगरौली पहुंचे सिंगरौली मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरडी दत्त ने नौगढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। निर्माण गुणवत्ता के बारे में कार्य करा रही कंपनी के साथ ही कंसलटेंट एजेंसी के इंजीनियर से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अब तक 75 फीसदी निर्माण कार्य ही पूरा हो पाया है। शेष कार्य दिसंबर तक पूरे होने की संभावना है। इसके पहले भवन हैंडओवर नहीं हो पाएंगे।
इसके पहले सिंगरौली मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरडी दत्त ने जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र सिंह व अन्य के साथ बैठक की।
इस दौरान डीन डॉ. आरडी दत्त ने अब तक ज्वाइनिंग करने वाले आधा दर्जन सहायक प्राध्यापकों के कार्य दायित्व के संबंध में चर्चा की। बताया कि सभी सहायक प्राध्यापक जिला अस्पताल में आन कॉल इमरजेंसी ड्यूटी करेंगे।
बता दें कि अब तक ज्वाइन करने वाले सभी सहायक प्राध्यापकों का कार्य स्थल जिला अस्पताल नियत किया गया है। जहां उनके लिए ओपीडी कक्ष नहीं हैं। संभवत: इसी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली में चितरंगी का ये गांव दहल रहा उल्टी-दस्त एवं बुखार से; जानिए