Singrauli News: रिलायंस पावर के राखड़ बांध से होने लगा सीपेज टूटा कई घरों में पानी राखड़ के साथ घर गिरे; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली रिलायंस (Reliance Power Plant) के शासन पावर प्लांट का ऐश डैम कभी भी धराशाई हो सकता है जिससे आसपास के कई गांव के लोगों माल मवेशी Shan मकान बर्बाद हो जाएंगे। वर्ष 2020 में हुई भीषण त्रासदी अभी भी लोगों के जेहन में कौंध रहा है जिससे लोग भयभीत हैं।

राखड़ बांध के किनारे बसे सुरेंद्र सिंह पिता जीत सिंह सहित सैकड़ो किसानों के हर्रहवा के रहने वाले है। बांध से पानी लीकेज हो कर इनके पूरे घर में ऐश भर गया है और मिटटी का घर होने के कारण कभी भी घर गिर सकता है और घर गिर गया जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती है। इसलिए सुरेंद्र ने जिम्मेदारों को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की है। आप को बता दे 2020 में रिलायंस के राखड़ बांध टूटने से कई लोगो की मौत हो गयी थी, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन सहित कंपनी के जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे है।

बताया जाता है कि ऐश डैम (the dam) में लगातार रिसाव बीच डेम का राख निरंतर बह रहा है तथा डेम जगह जगह डैमेज हो गया हैं।

मौका निरीक्षण कर जिला पंचायत सदस्य एवं आम आदमी पार्टी नेता संदीप शाह ने बताया कि आज रिलायंस पॉवर प्लांट सासन के ऐश डेम हर्रहवा का पानी राखड एक दर्जन से ज्यादा घरों में घुसा विस्थापित किसान भाइयों से मुलाकात कर उनके दुख दर्द प्रशासनिक अधिकारियों से टेलीफोनीक चर्चा कर स्थाई समाधान निकालना के लिए पत्र लिखें। शाह ने सिंगरौली में मनुष्य के जान का कोई कीमत नहीं पिछले 10 साल से हर वर्ष रिलायंस ऐश डेम का लीकेज सिफेज टूट कर किसानों के घर खेत में पानी राखड़ घुस गया बाल बाल बचे परिवार जन सता सरकार विधायक, सांसद, मंत्री जिला प्रशासन कंपनी प्रबंधन स्थाई समाधान क्यों नहीं निकल रहे है। पिछले माह जिला कलेक्टर साहब से मिलकर हमने आवेदन देकर के निवेदन किया था हर्रहवा के एसडेम कई जगहों पर टूट रहा है लेकिन कोई भी जांच नहीं हुआ। आखिर जानबूझकर गांव वालों का हत्या क्यों करना चाहता है ? अभी भी जिला प्रशासन टीम तैयार कर स्वयं मॉनिटरिंग नहीं करेगा तो ऐश डेम कई जगहों पर क्रैक और 5 से ज्यादा जगह पर टूट गया है इसी प्रकार से बारिश हुआ तो बड़ी त्रासदी और जनहानि हो सकती है।

Singrauli News: रिलायंस पावर के राखड़ बांध से होने लगा सीपेज टूटा कई घरों में पानी राखड़ के साथ घर गिरे; जानिए

समय रहते जिला प्रशासन (district administration) एवं परियोजना प्रबंधन ने सही कदम नहीं उठाया तो भयावह घटना हो सकती है। शाह ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए घटनास्थल कि स्थिति से अवगत कराया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में परियोजना का ऐशडेम ढह जाने से हजारों एकड़ जमीन बंजर हो गई। वहीं अनगिनत मवेशी मारे गए कई मकान राख के मालवे में दब गए कई लोगों कि मौत हो गई थी उन्होंने काफी दुखी मन से कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार में प्रभावित गांवों के लोगों कि पीड़ा दर्द नहीं सुना जा रहा है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों को इस भयावह त्रासदी को लेकर आवाज उठाने अपील किया है। दो दिवस के अंदर विस्थापित किसान भाइयों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगामी दिनों में विस्थापित भाइयों के साथ मिलकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव होगा।

घरों में खेतों में घुस रहा ऐश डैम की राख व पानी

हर्रहवा में स्थापित ऐश डैम रात में पानी गिरने से डैम सीपेज करते हुए कई किसानों के खेतों में राखड़ और मालवा पहुंच गया है एक दर्जन लोगों का फसल बर्बाद हो गया है! संदीप शाह ने जिला प्रशासन से मांग किए हैं की फसल के नुकसान का वाजिब दाम एवं रिहंद नदी में जा रहे हैं राखड़ मलबे को रोका जाए समय रहते होने वाली त्रासदी को रोका जाए एक बहुत बड़ी त्रासदी होगी जिसका जिम्मेवार रिलायंस प्रबंधक एवं जिला प्रशासन होगा। शाह ने मुकदमा कायम करने की लिखित

परिवारजन के लोगों ने थाना प्रभारी के नाम लिखित में आवेदन देकर रिलायंस के सीईओ सचिन महापात्र समेत पांच लोगों पर मुकदमा कायम करने की मांग किए है।

 

Singrauli News: रिलायंस पावर के राखड़ बांध से होने लगा सीपेज टूटा कई घरों में पानी राखड़ के साथ घर गिरे; जानिए

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: टीएचडीसी व बिरला कोल माइंस प्रबंधक के खिलाफ धरना प्रदर्शन; जानिए मांगे 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News