Gwalior-Indore flight: ग्वालियर-इंदौर की फ्लाइट को यात्री ना मिलने से फ्लाइट हो रही रद्द; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Gwalior-Indore flight: एलाइंस एयर (Alliance Air) की ग्वालियर-इंदौर (Gwalior-Indore flight) की फ्लाइट को यात्रियों की संख्या लगातार घटती जा रही है।

एलाइंस एयर (Alliance Air) की ग्वालियर-इंदौर की फ्लाइट को यात्री कम मिल रहे हैं। जिसके चलते यह फ्लाइट 19 जुलाई से रद्द चल रही है। पहले यह फ्लाइट 5 अगस्त तक के लिए रद्द की गई थी। अब इस फ्लाइट को 26 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई है।

बता दें कि यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलती है।

 

 

ये भी पढ़िए-

Weather News: शुक्रवार सुबह शहर के कई हिस्सों में रिमझिम; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News