Bollywood News: बांग्लादेशी (Bangladeshi) कुछ दंगाइयों ने सिंगर राहुल आनंद (singer Rahul Anand) के 140 साल पुराने घर में घुसकर पहले सब कुछ तबाह कर दिया।
राहुल आनंद घर में आग लगने से पहले ही वहां से भाग निकले और वो अब सुरक्षित हैं। हाल ही में हिंसा में शामिल भीड़ उनके घर में घुस आई थी। उन लोगों ने सिंगर के घर पर पहले तोड़फोड़ की और फिर कीमती सामान लूट लिया। सिंगर राहुल आनंद के 3000 म्यूजिकल इंट्रूमेंट्स भी जलकर राख हो गए।
बता दें कि जान बचाने के लिए सिंगर ने परिवार के साथ एक गुप्त स्थान पर शरण ली है।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से की सगाई; जानिए












