Rewa News: कमिश्नर ने कहा, श्रमिकों के ऑनलाइन पंजीयन की स्थिति संतोषजनक; जानिए

By
On:
Follow Us

Rewa News: रीवा संभाग (Rewa Division) के कमिश्नर बीएस जामोद (Commissioner BS Jamod) ने पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्माण कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा करें। 

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कम उपलब्धि वाले जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से स्पष्टीकरण लें। कमिश्नर बीएस जामोद (Commissioner BS Jamod) ने अमृत सरोवर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग में 530 अमृत सरोवरों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इनमें से अधिकांश में पहली बार जल भराव हो रहा है। सभी तालाबों के जल स्तर पर निगरानी रखें। सभी अमृत सरोवरों को खसरे में दर्ज कराकर मछली पालन विभाग के सहयोग से सहकारी समितियों अथवा स्वसहायता समूहों को मछली पालन के लिए दें। 

कमिश्नर बीएस जामोद (Commissioner BS Jamod) ने कहा कि स्वीकृत गौशालाओं का निर्माण पूरा कराकर उनमें गौवंश को व्यवस्थित कराने पर विशेष ध्यान दें। हर जिले में बसामन मामा गौ वन्य विहार अभ्यारण्य की तरह गौवंश वन्य विहार अभ्यारण्य बनाएं।

बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि श्रमिकों के ऑनलाइन पंजीयन की स्थिति संतोषजनक नहीं है। अभी भी संभाग में श्रमिकों का पंजीयन लक्ष्य के अनुसार 86.65 प्रतिशत है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रमिकों के पंजीयन की नियमित समीक्षा करें।

कमिश्नर (Commissioner BS Jamod) ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यपालन यंत्री प्रत्येक निर्माण कार्य के पूरा होने की समय सीमा के अनुसार उसकी प्लानिंग करें। वर्ष 2020 के बाद से स्वीकृत 903 निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मौके पर जाकर देखी जाएगी। निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

ये भी पढिए-

Mauganj News: लौर पुलिस चोरों पर हुईं महरबान खुल्ले आम छेत्र में हो रही चोरियां नहीं हो रही कार्यवाही; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News