Bollywood News: करण जौहर ने अनन्या पांडे को प्राइम वीडियो की सीरिज में किया लॉन्च; जानिए 

By
On:
Follow Us

Bollywood News: करण जौहर (Karan Johar) ने अनन्या पांडे (Ananya Panday) को प्राइम वीडियो की सीरिज (Prime Video series) में लॉन्च किया है।

यह मेटा वीडियो अनन्या के “बे” किरदार पर एक व्यंग्य है, वीडियो में करण (Karan Johar) के साथ अपने किरदार के बारे में चर्चा करते हुए अनन्या खिलखिलाती हुई दिख रही हैं। हमेशा की तरह ‘वूजी प्रिंसेस’ का किरदार न निभाने को लेकर उत्साहित, अनन्या (Ananya Panday) बे के रूप में ‘सामान्य व्यक्ति के संघर्ष’ को दिखाने के लिए उत्सुक हैं। वह साउथ दिल्ली की रहने वाली लड़की अब सपनों क शहर मुंबई में भाग-दौड़ कर रही है! कॉल मी बे धर्माटिक एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन है, जिसमें करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमें मिश्रा कार्यकारी निर्माता हैं।

बता दें कि यह सीरीज प्राइम वीडियो पर 6 सितंबर से विश्वभर के 240 देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

 

 

ये भी पढिए-

Bollywood News: स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल के लिए है रेडी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News